I share a very deep bond with my college bff Mariya so I have written a poem for her which I would like to share here.
कुछ अर्सों पहले की बात है,
जब पहली बार मिले थे हम |
तब से दोस्ती का साथ है,
लगता है जनम जनम |
होती हैं अनेक मुद्दों पर
कभी ना ख़तम होने वाली बातें,
चलता है किस्सा दिन भर
और बीत जाती है रातें |
ढूँढे हैं हमने बहुत बहाने
मिलने के लिए एक दूसरे को,
फिर भी हर बार कम पढ़ जाते हैं
कारण दूसरों को समझाने को |
ऐसी है प्यारी दोस्ती हमारी,
ना कोई झगड़ा ना कोई दरार |
खुश होकर बिताई है ज़िंदगी सारी,
एक दूसरे के ख़यालों में हर बार |
देखे हैं मिलकर हम दोनो ने
सारे सुख-दुख के पल,
बाँटी है हर छोटी-बड़ी बात एक दूसरे से
और निकाले है उनके हल |
नहीं है हमारी दोस्ती अनोखी,
ना है ये किसी के लिए मिसाल |
ये तो केवल है हमारी लिखी,
हम दोनो के जीवन का सुर ताल |
Comments & Discussion
6 COMMENTS
Please login to read members' comments and participate in the discussion.