मैंने तो अपना प्रश्न पत्र कुछ ऐसे handle किया है

कठिन प्रश्नों को फिलहाल side पर रख दिया है.

जो लगे सबसे आसान, उन को खुद से हल कर लिया

और जो आधे अधूरे आते थे  न

वो osdotme में पूछ पूछ कर  पूरे कर डाले 😊

तो ले दे कर, 50% marks की तो अब गारंटी है

पास होने की देहलीज तो लांघ ली है

अब बचे कुछ कठिन सवाल,

जिन्हें रखा था side पे डाल

तो दिखा 50% हल करने का  ऐसा confidence

कि

कठिन जैसा कुछ बचा ही नहीं,

लगने लगा है सब आसान

और बढ़ गया है भरोसा

 खुद पर भी, 

 ख़ुदा पर भी

देखो न कैसे मदद करने पहुँच जाता है

शिवरात्रि पर सबके लिए प्रार्थना का संकल्प

सबको अपना भार हल्का करने की राह दिखाता

सबके लिए हर समय खड़ा, मदद को तैयार… 🙇🏼‍♀️🙇🏼‍♀️🙇🏼‍♀️

मानो मैंने  बाकी 50% भी हल कर लिया 

समर्पण की स्याही,

प्रभु कृपा की मुहर ,

सारी उत्तर पुस्तिका को भर लिया 

बस कुछ ऐसे मैंने एक कठिन प्रश्न पत्र

को आसानी से हल कर लिया 🥰🥰

 

🌹जय श्री हरि 🌹

                       *********

This is a life hack. Just solve the easy situations first and let the tough ones wait for a while. As we keep walking sincerely , the condidence and joy that results from self efforts of solving things, keeps on multiplying.  This surely attracts God Grace. And that’s the ultimate. THE ULTIMATE.  Nothing seems tough then.  And our life gets sorted. Completely sorted. 🥰🙏🏼