My intro 🙂
मैं कोई लेखक , शायर या कवी नहीं हूँ जो ग़ज़लें , नज़्म या शेर लिखती हूँ,
मैंने बस शिद्दत से इश्क़ किया है जिसे लफ़्ज़ों से बयां करती हूँ
इश्क़ के शतरंज की माहिर मैं एक खिलाड़ी हूँ
कई बार दिल हार के ये खेल जीतना सीखा है मैंने !
This poem is about a girl who loved someone deeply and now after that relationship did not work she is now scared to fall in love again. Sorry this came on Propose day 😉
टूट के मुझे कांच की तरह ही बिखरे रहने दो
फिर से किसी के आईने का अक्स बनने से मुझे डर लगता है
लोग कहते हैं की बड़े कड़वे बोल हैं मेरे
अब किस किस को बताऊँ की मोहब्बत की मीठी बातों से मुझे डर लगता है
मुझे तुम पिंजरे में ही क़ैद रहने दो
इश्क़ की उन ऊँची उड़ानों से मुझे डर लगता है
मुझे ख़ाक होकर किसी की पेशानी पे लगा हुआ भस्म बनना मंज़ूर है
क्यूंकि पैरों तले रोंदी जाने वाली धूल बनने से मुझे डर लगता है
मुझे बेवफा ही रहने दो
मोहब्बत की इन् झूठी वफाओं से अब मुझे डर लगता है
सिर्फ जुदाई रास आने लगी है मुझे
इश्क़ के मुक़म्मल होने की ख्वाहिश से भी मुझे अब डर लगता है
अपने दिल की दीवारों को काले रंग में रंगवा लिया है मैंने
मोहब्बत के उस सुर्ख लाल रंग से मुझे डर लगता है
उकता गयी हूँ मैं अपने जज़्बातों की नुमाइश करते करते
दिल के बाज़ार के, हर एक खरीददार से,अब मुझे डर लगता है
English translation
Let me break like a glass
I’m afraid to be a reflection of someone in the mirror again
People say that my words are bitter
Now, to whom should I tell, I am afraid of the sweet things of love
Let me stay in the cage
I am scared of those high flights of love
I accept to be consumed by someone else’s prostration (I would love to be the ash on someone’s forehead)
Because I am afraid of being dusted under the feet
Let me be unfaithful
I am scared now of these false promises of love
I have started to love separation and loneliness
Because I am scared that even the dreams of a compete love will never turn out to be true
I have got my heart walls painted in black
I am afraid of that ruddy red color of love
I am tired of displaying my feelings
I am scared now of every buyer of this market of heart and love
Image from Pixabay
Comments & Discussion
34 COMMENTS
Please login to read members' comments and participate in the discussion.