साष्टांग प्रणाम प्रभू🌺🌺🙇🙇

शैय्या में बैठे ही प्रभू के दर्शन की इच्छा हुई जो कि उन्ही की कृपा प्रसादी है, तो मैं तुरंत ही स्वामी जी की videos देखने लगा विशेषतः वो जिनमे प्रभू की खिलखिलाती हुई मुस्कान है। ऐसा करने के बहुत फायदे हैं । वो ये जब आप दिन-भर की आपाधापी के उपरांत जब मुस्कुराती तस्वीर अपने ज़ेहन में ले के सोते हैं तो नींद और स्वप्न बड़े ही मनमोहक आते हैं । ऊपर से मुस्कुराहट जब सच्ची और निर्मल हो तो वो स्मृति में पुरानी होने के बाद भी ताजा आराम पहुँचाती है। जब मुस्कान का आपके हृदय से सम्बंध हों तो वो हमारे अस्तित्व के कण-कण में ऊर्जा भर देती है।  ऐसे ही आनंद में बैठे मुझे ख़्याल आया कि मुझ जैसे  ऐसे कितने चातक होंगे जिनको उन दिव्य अधरों की मुस्कान राहत देती होगी😌😌🌺🌺 फिर भी ये दिव्यानुभूति न जाने कब फ़ुर्र हो जाती है जैसे ही हम मन के सर्कस में हंटर पे नाचना शुरू करते हैं। एक क्षण का हजारवाँ हिस्सा भी मिले इस अनुभूति का तो भी कम नहीं इसीलिए जब मैं कभी ये सोच के निराश हो जाता हूँ कि मैं न जाने कब प्रभू से मिल पाउँ तो ऐसी स्मृतियाँ चित्त को ढांढस देती हैं और एक उम्मीद भी। उम्मीद ही तो है जो सपनो को पंख देती है और क्या ही है इस दुनिया मे जो उम्मीद से ज्यादा ऊर्जा देता हो, एक उम्मीद जो साधक को उसके साध्य से मिलाने का ढांढस देती है, एक उम्मीद जो बच्चे को माँ से है कि भूख लगने पर गला सूखने पर उसके लिए भोजन का प्रबंध हो ही जायेगा। हे समस्त भक्त जन समस्त साधक जन, ये उम्मीद बड़ी प्यारी चीज़ है ,सारा आनंद बस एक उम्मीद के साथ ज़िंदा है। 

त्राहि माम पुण्डरीकाक्ष🌺🌺🙇🙇

आपकी सेवा में समस्त अवगुणों और अशुचिता के साथ

साष्टांग प्रणाम स्वामी जी🌺🌺🌺❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇