🍁

तेरे दर पे हूं भगवान

~

ना भक्ति ना शक्ति ना कर्म ना ज्ञान!

खुद को ढूंढ रहा हूं…

कोसिस मे हूं समझ ने की—

आखिर क्या है मेरी पहचान।

 

मेरा कर्म तू सारा जाने:

कितना बुरा कितना अच्छा तेरी संतान।

में तुझसे दूर हूं, ऐ सच है;

तू तो सदा पास है ना भगवान! 

 

राहा दिखाना तेरा काम है—

अगर भटक जाऊं, भूल जाऊं तेरा नाम।

तू दंड देना, और देना उसे सहने की क्षमता; 

खुद को खोकर खुद को पाना है

तू देना ऐ वरदान। 

 

 

और कोई राहा नही;

तेरे दर पे हूं खड़ा…

थोरी सी जगह देना

तेरे पास…देना मुझे स्थान।

Jai Shri Ram!

🙏

P.S: I am not well aware of Hindi spelling and grammar. If you find any mistake, pardon me as a fool. 

Thank You.

Image Credit: Pinterest.