मैं इस देह रूप में
तुम्हारे सामने
बैठ जाती हूँ
तो तुम्हें लगता है
कि मैं भी तुम्हारी ही तरह
इस देह के आधीन हूँ|
तुम्हारी ही तरह
इस देह की भावनायें
मेरे मन पर
हावी हो जाती होंगी |
तुम्हारी ही तरह मैं भी
राग-द्वेश-अहंकार
के हाथों की कठपुतली हूँ |
अगर तुम सच में
ऐसा सोचते हो,
तो ना तुमने खुद को जाना है,
और ना मुझे |
मैं परे हूँ तुम्हारी
कल्पनाओं से भी |
इस सृष्टि का आधार हूँ मैं,
और तुम भी |
ये जलन, पीड़ा, नफ़रत
इस देह से उपजी भावनायें हैं,
और हम…हम इस देह में होकर भी,
इस देह से परे हैं |
अखिल ब्रम्हान्ड में
व्याप्त है हम |
नक्षत्र और तारों की गति में,
हमारी ही ऊर्जा बह रही है |
प्रलय तुम्हारे एक इशारे
पर आश्रित है
और तुम क्षण-भर के
तूफ़ान से घबरा जाते हो!
इसलिये कहती हूँ,
मैं परे हूँ तुम्हारी कल्पना से|
मुझे नहीं समझ पाओगे तुम |
मैं ही इस ब्रह्मांड में व्याप्त
आदि पराशक्ति हूँ|
जिस शून्य की चाहत में
योगी कल्पों से तपस्या करते हैं,
मैं ही उस शून्य का केंद्र हूँ |
प्रकृति और पुरुष
मेरे ही विभाजित स्वरूप हैं |
और एक रूप में
वो मुझमे ही समा कर
निराकार हो जाते हैं |
साधना का सार और
समाधि का बीज मैं ही हूँ |
सृष्टि भी मुझसे है
और प्रलय भी |
बुद्ध मेरा था तो
तैमूर भी मुझ ही में है |
मैं ही वो रोशनी हूँ
जिसकी तलाश में
हर रूह भटकती है |
रात का काला अंधकार
भी मेरा ही अभिन्न अंग है |
ओंकार नाद मेरा ही स्वर है |
सृष्टि भी और सृष्टा भी मै,
मैं ही परब्रह्म हूँ…और तुम भी |
देवी-रहस्य
From the mouth of the Premordal-Premival Divine Energy who manifests Herself as a Form.
Become a Community Member
Join us on the journey of life and gain access to exclusive content right here.
os.me Hotline
Sometimes, all you need to pull through difficulty in life is to have someone hear you out without judging you. Our life guides are there to hold your hand through that difficult phase.
The os.me hotline is completely free for members or non-members. Learn more ...
Comments & Discussion
20 COMMENTS
Please login to read members' comments and participate in the discussion.