This poem is by my daughter Nashita
मेरे शिवजी
महादेव, शंकर, भोलेनाथ
कई है उनके नाम
उनके आशीर्वाद से
होते है हमारे सारे काम
उनकी जटाओं में गंगा है बसती
उनकी अर्धांगिनी है माँ पार्वती
पहने वह होते है रुद्राक्ष की माला
उनके गले का वर्ण है गहरा नीला
उनका घर है पर्वत कैलाश
हमारे बुरे विचार का करते है वह विनाश
उनके नाम से गायब होता है डर
विश्व को बचाया था उन्होने पीकर जहर
नंदी पर करते है वह सवारी
बहुत सरल है उनसे करनी यारी
डमरू के ताल पे करते है वह नाच
हम पर कभी वह नहीं आने देते है आंच
सारी जगह पर उनको ही पाती
उनकी आँखें मुझे बहुत है भाती
पसंद मुझे बहुत है भोलेनाथ
सदैव उनको है रहना हमारे साथ
– Nashita Lotlikar
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
This poem is by Samridh
मेरे प्यारे भोलेनाथ
मैं प्यार करता हूँ शिव जी से
वह पिता है गणेशा के
उनके भक्त है बहुत सारे
वह पति है पार्वती के।
उनके गले में होता है नाग
और डमरू होता है हांतों में
गंगा होती है उनकी जटाओं में
चाँद चमकता है उनके माथे पे।
भोलेनाथ है बहुत अच्छे
बैठते है वह ध्यान में
पर नज़र होती है उनकी हम सब पे।
– Samridh Lotlikar
Thank you for reading.🌺🌺🌺🌺🙏
Drawings by Nashita and Samridh
Comments & Discussion
29 COMMENTS
Please login to read members' comments and participate in the discussion.