गुरुदेव को जन्मदिन की बहुत  बधाई

इसी दिन माता रानी की गोद में,

आई  एक नन्ही ख़ुशी ।

रिमझिम बारिश में जैसे,

हजारों कलियाँ खिल उठी ।

 

कितना पावन नाता था  ,

कैसा सुन्दर बंधन ।  

जैसे कौशल्या के आँचल तले,  

हो श्री राम का बचपन ।

नटकट मुन्ने के पीछे,

जैसे यशोदा का  दौड़ना,  

और माँ को थका देख,

उसे आके लिपट जाना ।

जैसे  जिजामाता की तरह

बहादुरी का पाठ पढ़ाना ।

व मदर टेरेसा   की तरह

प्यार करना सिखाना ।

हर एक रूप में माता रानी आप  ढलती गयी ।

 

कभी गुरु कभी सखी कभी जादुई परी

मुन्ने की दिल की बात आप ही तो जान पायी ।

जब भी मुन्ने को सांस लेने में होती थी परेशानी

कई सारी रातें आपने  जागकर हे बितायी ।

मुन्ने को नींद न आती तो

मनमोहक कहानियाँ सुनाई ।

आपके भक्ति भाव की छाँव में ही

मन में श्रद्धा की ज्योत जलाई ।

 

हर पल उनकी आँखों में

आपकी ममता हे झलकती ।

गुरुदेव की तरह आप  भी  

हमारे दिल में है बसती ।

 

Happy motherhood to you, Maata Rani

And Happy Birthday to Mumma’s favourite boy

 

 

 

 

Drawing done by my daughter Nashita