😢 #शल्य_चिकित्सा_का_दर्द 😢
एक शल्य चिकित्सा【Ceasarean Surgery】 का अर्थ
जन्म के बाद से एक माँ की मृत्यु होने तक
अपाहिज़ हो कर ज़िन्दा रहना /
Caesarean Surgery में कष्ट कैसा ?
क्या सिर्फ़ पेट कटने का कष्ट !!!
सात-सात पर्दे काट कर बच्चे को
इस वसुन्धरा पर अवतरित कराया जाता है /
हो सकता है Caesarean Surgery से पूर्व
दिये गये Anaesthesia के कारण
पेट कटने का दर्द महसूस नहीं होता हो /
आधे घण्टे के अन्दर 3 Bottle Saline Water
शेष हो जाता है /
पर मोटे Syringe के द्वारा
मेरुदण्ड में दिया गया यह Injection
सारा जीवन कष्ट देता रहता है /
कभी अबस, असहाय कर देता है
औऱ कभी बैठने के बाद खड़ा हुआ नहीं जाता है..
कपड़ों की धुलायी नहीं कर सकतीं..
भारी वजन के सामान उठाया नहीं जाता..
फ़िर भी हम महिलाएँ सभी कार्य करती हैं
औऱ करने का प्रयत्न करती हैं /
करना ही होगा कारण कि हम महिला हैं /
यक़ीन करें जब अबस की मियाद शुरू हो जाती है
तब गरदन कटे एक मुर्गे की तरह
छटपटाना पड़ता है /
अपने परिवार के लोगों से दूर
Post Operative Room रहना पड़ता है /
चौबीस घण्टे में चौबीस बोतल Saline औऱ
Injection चलता है /
Surgery वाले स्थान पर
कितना असहनीय दर्द रहता है,
कहने के लिए शब्द नहीं हैं..
उसके साथ बदन में तनाव, खिंचाव, कम्पकपी /
हाथ में Saline Water के लिए Channel..
पेशाब के रास्ते में Catheter..
पावन शरीर थरथर काँप रहा है..
सिर भी भारी है फ़िर भी
सैकड़ों दर्द सह कर भी बच्चे को
Breast Feeding कराना पड़ता है /
इसके बाद बच्चे के प्रति क़ोई लगाव नहीं,
ऐसा कहा या सोचा जा सकता है क्या ???
मौत से लड़ कर मौत को हरा कर भी
सुनना पड़ता है कि
पेट काट कर बच्चा होने से दर्द कैसा ??
यदि सुनना पड़े कि
Caesarean माताओं को
बच्चे के प्रति क़ोई लगाव नहीं, ममता नहीं
कैसा लगता है सुन कर /
बहुत दर्द होता है तब 😢😢
Comments & Discussion
17 COMMENTS
Please login to read members' comments and participate in the discussion.