मम्मा ये body lotion है. देखो इसकी खुशबु कितनी अच्छी है. इसे face को छोड़ बाकी body पर लगाते हैं. 
 Face की skin बहुत पतली होती है. इसलिए face पर face cream लगाते हैं. Cream की layer thick होती है……”

Ok …

और lips पर 🤔

 हाँ, याद आया. Lip balm.

या वो अपनी पुरानी vaseline gel

और पैरों के लिए मेरे पास Oriflame foot cream है ही.

तो एक तन और कितने अलग अलग lotion, cream और gel.

अभी deo और scents की तरफ भी ध्यान देना बाकी है 😀

अरे बालों का क्या! shampoos और conditioners की बात तो की ही नहीं.

और, oils और hair serums से मेरी कोई ज्यादती दुश्मनी थोड़े ही न है.

बाकी, आंखों के काजल, liners, mascara, eye shadow को फिलहाल छोड़ देते हैं वरना foundation, base cream और nail polish, lipstick …. और ये और वो….. सभी शोर मचाने लगेंगे की हमारा नाम क्यों नहीं लिया 😀

अब अगर नख से शिख तक देखूं तो….

मुझे तो यही याद आता है – 

         🪷नख शिख भरो विकार🪷

क्योंकि नज़र अपनी अपनी

और नज़ारे अपने अपने

दृष्टि अंतर…..

तो भाइयो और बहनो, मुद्दा ये है कि…

जब ये सब creams and lotions पैदा ही नहीं हुए थे तो क्या ये मनुष्य नाम का जीव उस समय बदसूरत हुआ करता था!!!!!!! 

या फिर आज का मानव इतना बदसूरत है की उसे इ त ने सारे अन्य अन्य परजीवियों … न..न… सौंदर्य परिसाधनों की कमी खलती है 🤔

आप स्वयं विचार करें 🥰🥰🥰🥰