Every problem has a solution…..have used this title not because I am a mathematics professor but I have learnt this reality of life. Some problems can be solved with the help of our intellect used with concentration while others get solved with time by shifting our focus to gratitude and self growth. In many cases when we find ourselves helpless even those situations get better when we change our perspective about life. We as a human being take much time to understand this simple thing that whatever we are experiencing is just a mirror image of what we keep on thinking. 

If we keep our focus on love, happiness and keep our hearts light like a child’s heart, then we will definitely understand that most of the monster looking problems of our life will start disappearing one by one. 

Hey Wait! Have you seen my featured picture? No? Then just check it out. Do you remember the story from where this pic has been taken? Yes the story was “Who will bell the cat? ” This was the only story of our childhood which ends so abruptly. You must be thinking why I am writing about that story here🧐. As I claimed that every problem has a solution so I want to share my personally discovered solution of this big problem “Who will bell the cat?” and through this story I want to make my readers’  hearts happy and light for a lil while atleast. So here is the story in original form as I wrote for my daughter. 

एक शहर में बहुत सारे चूहे रहते थे जो बड़ी मस्ती से जी रहे थे पर एक दिन एक ऐसी शैतान बिल्ली उस शहर में रहने आई जिसने चूहों की सारी मस्ती खत्म कर दी|वह बिल्ली दबे पांव चूहों के ठिकानों पर जाती और एक ही दिन में बहुत सारे चूहे खा जाती थी| चूहे बेचारे बहुत परेशान हो गए |एक दिन चूहों के सरदार ने एक सभा बुलाई| सभी चूहे पहुंचे |मुद्दा था, कि बिल्ली से राहत कैसे पाएं! तभी हैप्पी चूहे ने कहा “आइडिया हम बिल्ली के गले में एक घंटी डाल देते हैं जिससे कि उसके आने से पहले ही हमें घंटी की आवाज से पता चल जाएगा और हम खुद को बचा पाएंगे|” सारी सभा को हैप्पी चूहे का प्रस्ताव बहुत पसंद आया सभी और खुशी की लहर दौड़ गई| सब ढिंका चिका डिंका चिका डिंका चिका हे हे हे हे गाने पर झूमने लगे 😂लेकिन तभी ढोलू चूहे ने जोर से कहा “लेकिन बिल्ली के गले में घंटी डालेगा कौन?” सब और फिर से मायूसी छा गई पर यहां पर आया एक Twist जानते हैं क्या? नहीं!………..तो सुनिए आगे|द लायन एंड द माउस स्टोरी का हीरो अरे याद नहीं वही चिंपू चूहा भी उस सभा में मौजूद था| कुछ याद आया जनाब वही चिंपू जिसने शेर को जाल से आजाद किया था| अबकी बार चिंपू जोर से बोला “आईडिया फिकर नॉट दोस्तों मुझे पता है कि बिल्ली के गले में घंटी कौन डालेगा!” सब आशा भरी नजरों से चिंपू चूहे को देखने लगे चिंपू बोला कि साथ के जंगल का शेर सिंह चिंपू का अच्छा दोस्त है वो डालेगा उस शैतान बिल्ली के गले में घंटी| सभी चूहे फिर से खुश हो गए और फिर से डांस करने लग लगे डिंका चिका डिंका चिका ढिंका चिका ढिंका चिका हे हे हे हे | चिंपू अगले दिन ही जंगल जाकर अपने मित्र शेर सिंह को मिला और शेर सिंह को उसने सारी समस्या बताइ और कहा कि बस आप ही हमारी मदद कर सकते हैं| शेर सिंह ने चिंपू का आश्वासन दिया कि वह शैतान बिल्ली के गले में घंटी अवश्य ही डालेगा| अगले ही दिन शेर सिंह ने उस बिल्ली को संदेश भिजवाया कि शेर सिंह ने उसके लिए किसी इनाम की घोषणा की है क्योंकि उसने शहर के सभी चूहों को खाकर एक महान काम किया है|वह चूहे जंगल में जाकर शेर सिंह को भी बहुत परेशान करते थे |बिल्ली मौसी यह सुनकर थोड़ा संशय में आई कि क्या सच में उसके सारे चूहे खा लिए! वह डरते डरते शेर सिंह की गुफा में गई तो शेर सिंह ने स्वयं उसके गले में घंटी रूपी मैडल पहनाया और उसके कार्य की बहुत सराहना की| इस तरह चूहों की समस्या सुलझ गई|बिल्ली मौसी उस घंटी रूपी मेडल को सदा अपने गले में डाले रहती और स्वयं पर बहुत प्राउड फील करती कि सच में उसने सारे चूहे खत्म कर दिए और उधर चूहे बड़े आराम से शहर की गलियों में घूमते और घंटी को सुनते ही भाग कर अपने बिलों में घुस जाते|

For those who do not understand or read hindi, in short I have just found the solution of Who will bell the cat by merging this story with another story The lion and the mouse. 

So hereby I have given you an illustration that some problems are solved when we consciously use our mind. Though my main interest here is to generate some laughter and atleast a lil bit smile on your face dear readers. Be happy and keep your hearts light and free from stress, fear,ego and jealousy as we all are just children of God playing this Game of Life👍😊