जिन्दा तस्वीर जरा संभाल कर रखना
अपनी दुनिया को जरा आबाद कर रखना
बड़े लाजो से पाला है तुम्हारी मां ने
खून पसीना निकाला है उस पिता ने
जरा दोनो की दुनिया बना कर के रखना
जिन्दा तस्वीर जरा संभाल कर रखना
देश की खातिर अपने घरों में ही रहना
प्यार हर एक मनुष्य से करते ही रहना
ये संकट के बादल भी छट ही जायेंगे
खतरे सारे भारत के कट ही जायेंगे
फिर गुलशन हमारा महकेगा हर घर हमारा चहकेगा
यह धरती फिर मुस्कुराएगी खुशियां फिर घर आएंगी
हम सब फिर एक साथ होंगे लिए हाथों में हाथ होंगे
कुछ करेंगे हम साथ मिलकर इस महामारी से निकलकर
एक बार फिर हम उठेंगे सब साथ मिल जूटेंगे माना बड़ा की काम है बड़ी हिम्मत का नाम बड़ा है
सब खुश होंगे खुशहाल होंगे हर इंसान इंसान के साथ होंगे वह दिन भी जल्दी आएंगे जब सब साथ आयेगेंं
बस शर्त इतनी सी ही मेरी ये मान के रखना
जबतक ये ज़िन्दगी संभाल के रखना
श्री राधे
Vikram Singh Parihar
Comments & Discussion
4 COMMENTS
Please login to read members' comments and participate in the discussion.