अंक ज्योतिष (Numerology)
हर नंबर कुछ कहता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर अंक या नंबर का एक विशेष ग्रह है संबंध होता है क्योंकि इन अंकों का प्रतिनिधित्व एक न एक ग्रह जरूर करता है इसलिए इनका एक विशेष महत्व होता है चूंकि मूलांक 1-9 तक होते हैं इन सब का संबंध आपकी जन्म तारीख से होता है 1 से लेकर 9 महिलाओं का संबंध नौ ग्रहों से है आज हम मूलांक 1 के बारे में जानेंगे
मूलांक 1 आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा की यह मूलांक एक क्या है मूलांक का अर्थ है आप की जन्म तारीख यानी कि आपका जन्म किसी भी महीने की 1 तारीख 10 तारीख को या 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 है
मूलांक 1 का स्वामी सूर्य होता है सूर्य ग्रहों का राजा होता है ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा की संज्ञा दी गई है और इसका संबंध पिता एवं सरकारी तंत्र से होता है मूलांक 1 वालों पर सूर्य का जन्म से ही प्रभाव होता है मूलांक एक के लोग एक विशेष प्रभाव सभी पर डालते हैं यह जन्म से ही हर क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश करते हैं जहां पर इनकी किसी बात को नहीं माना जाता तो यह क्रोधी और जिद्दी हो जाते हैं
वैसे यह लोग दिल के स्पष्ट होते हैं हमेशा मुंह पर सच बोलने की काबिलियत रखते हैं समाज में सम्मान भी होता है मूलांक 1 के लोग सरकारी तंत्र में कम मेहनत में ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं
मूलांक 1 की कमजोरियां एवं स्वास्थ्य मूलांक 1 लोगों की सबसे बड़ी जिद्दी स्वभाव एवं गुस्सा होता है
मूलांक 1 के लोग थोड़े स्वास्थ्य में थोडी कमजोरी महसूस करते हैं यह आंखों की समस्या की समस्या पीठ में दर्द एवं हड्डियों की समस्या रहती है इसके कारण ना थोड़ी समस्या रहती है
मूलांक 1 के लोगों के लिए उपाय यह सूर्य की आराधना करें सूर्य को प्रतिदिन जल दें एवं सूर्योदय से पहले उठे आदित्य स्तोत्र का पाठ करें इससे यह अपने जीवन की कई समस्याओं का समाधान आसानी से कर पाएंगे
श्री राधे
Comments & Discussion
8 COMMENTS
Please login to read members' comments and participate in the discussion.