Numerology मूलांक 3

आज हम मूलांक 3 के बारे में जानेंगे जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर नंबर का संबंध एक ग्रह विशेष से होता है ऐसे ही मूलांक 3 का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3 तारीख को 12 तारीख को 21 तारीख को या फिर 30 तारीख को होता है तो इन लोगों का मूलांक 3 होता है

इन लोगों के जीवन पर देव गुरु बृहस्पति का प्रभाव रहता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति को ज्ञान विद्या अध्यात्म और धर्म आदि का कारक माना गया है यह लोग अध्यात्म प्रवृत्ति के होते हैं धर्म-कर्म करने में आनंद आता है यह लोग सत्यवादी होते हैं इनमें नेतृत्व क्षमता भी होती है यह विकट परिस्थितियों में भी खुद को खुश रखने का प्रयास करते हैं
अपने कार्यों के प्रति सदैव चौकन्ना रहते हैं

मूलांक तीन के लोगों को खाने पीने का अधिक शौक होता है यह लोग भोजन करने में आनंद की अनुभूति करते है एवं कई बार भोजन ना मिलने पर यह लोग क्रोधी में हो जाते हैं इसलिए कई बार मूलांक 3 के लोग मोटापे का शिकार भी हो जाते हैं

मूलांक 3 के जातक जिद्दी स्वभाव के होते हैं इनकी बात ना मानने पर यह क्रोधित हो जाते हैं
इनको लोगों को अपने स्वामित्व मे रखना अच्छा लगता है

यह लोग शिक्षा क्षेत्र में जानते हैं यह वक्ता अध्यापक प्रोफेसर जज एवं प्रशासनिक सेवा में जा सकते हैं

मूलांक 3 के लोग जल्दी सफलता न मिलने पर निराश हो जाते हैं मूलांक 3 के जातकों को बृहस्पति ग्रह की याद ना करना चाहिए गुरुओ बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए गुरुवार का व्रत रखना चाहिए भगवान विष्णु की आराधना करना चाहिए विष्णु सहस्त्रनाम आदि का पाठ करना चाहिए पीले रंग का उपयोग अधिक से अधिक अपने जीवन में करना चाहिए

आशा करता हूं आप कोई जानकारी अच्छी लगी होगी

श्री राधे