आलू की महिमा

मान्यवरों अब आप आलू पनीर थाम कर बैठ जाइये जो गाथा मैं आपको सुना रहा हूँ वह सर्वजनप्रिय आलू की है। आप चाहें तो आलू पनीर के स्थान पर कोई ऐसा भोजन चुन सकते हैं जिसमें आलू बहुतायत में बसता हो।🥔🥔

जो लोग यह कहते हैं महापुरुष पेड़ पर नहीं उगते वे सही कहते हैं। महापुरुष भी धरती का सीना चीर के पैदा होते हैं और लोगों द्वारा हाथों हाथ बटोर लिये जाते हैं। उन्हीं महापुरुषों को हम किलो के भाव में खरीदते हैं।

हमारे देश में आलू की गणना नहीं की जाती उन्हें तो अलग-अलग तराजू पर तोला जाता है। भेदभाव का आलम ये है कि सभी विक्रेताओं के अपने-अपने अलग-अलग तराजू होते हैं। आलू के भी दो भेद होते हैं- नये आलू और पुराने आलू। आलू खरीदते वक्त मैं हैरान हो जाता हूँ आखिर दुकानदार किस आधार पर नये आलुओं को पुराने आलुओं से अलग रखता है। मुझे तो उन्हें देखकर ही तरस आता है😯

आलू की लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी है कि अंतर्राष्ट्रीय आलू विकास संगठन ने आलू रत्न सम्मान भी लांच कर दिया है। इसके तहत आलू जैसी शक्ल वाले हर दूसरे व्यक्ति को एक एक आलू, रत्न और थोड़ा-सा सम्मान दिया जाएगा। आलू का झूम-झूम कर नृत्य करना भी आज सभी के दिलों पर छाप छोड़ रहा है🤸‍♂️🤸‍♂️ आलू को सर्वश्रेष्ठ नर्तक का एक ही खिताब तीन बार दिया जा चुका है🏆

आज आलू ही हमारी सोशल एक्टिवनेस का सही पैमाना है। हमारे यहाँ जब कोई बेटा बहुत ज्यादा ही सोशली एक्टिव हो जाता है तो माँ कहती है- बेटा तू इंसान न हुआ, आलू हो गया। Socially inactive लोगों को भी हर बार जैसे ही घंटे की सूई बदलती है, आलू से सीख लेने की सलाह दी जाती है।

टेढ़े-मेढ़े आलू का सीधा असर अंतरिक्ष में भी दिखाई पड़ता है🌃 नासा अपनी गुप्त रिपोर्ट में कह चुका है- यम को आलू की गैर मौजूदगी के कारण ही ग्रहों के श्रेणी से निकाला दिया गया।

जिन कामचोर लड़कियों की आलू छीलने के नाम से ही तबियत खतरे में पड़ जाती है 🤦‍♀️उनके हित को देखकर राष्ट्रीय आलू संस्थान ने No Peel No trouble अभियान के तहत छिलका-विहीन आलुओं धक्का देकर मार्किट का रास्ता भी दिखाया है✌

आलू के दोहरे लाभ

आलू को व्यक्ति खा तो सकता ही है, साथ ही उसका उपयोग आक्रमण के लिये भी कर सकता है। माना जा रहा है भारत ने यूक्रेन को हजारों टन आलू इसीलिये भिजवाये हैं😛😓

ऐसा कोई नियम नहीं है कि आलू को हमेशा लीड रोल ही दिया जाए, वह तो Supporting actor का भी रोल कर सकता है। अनहंकारिता का इससे अच्छा उदाहरण क्या होगा🦸‍♂️

अंत तक पढ़ने और अपना समय देने के लिये धन्यवाद। अच्छा कमेंट करने वाले हर व्यक्ति का नाम आलू रत्न सम्मान के लिये भेजा जाएगा😁

Listen to this beautiful song- https://youtu.be/_LL4fJscRlc?list=RD_LL4fJscRlc

Image by PublicDomainPictures from Pixabay

🕉श्रीमात्रे नम:🙏